नारद लूणी। लूणी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुंधाड़ा को ठंडे पानी की मशीन मय फिटिंग करवा कर भामाशाह अशोक कुमार जैन श्री श्रीमाल ने अपने माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी एवं प्रेमराज जैन श्री श्री श्रीमाल की स्मृति में विद्यालय परिवार को भेट की। इस अवसर पर जैन संघ धुंधाड़ा के शांतिलाल मोदी, प्रिंसिपल प्रकाश पालीवाल, व्याख्याता पुखराज मोगज, वरिष्ठ अध्यापक गीगाराम सुथार, विद्यालय सहायक धर्मेंद्र दवे, देवी सिंह गोड़, शारीरिक शिक्षक बृजमोहन सिंह व रेखा चौधरी सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा। विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाहों को साफा एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन एवं स्वागत कर आभार प्रकट किया गया।