33 C
Jodhpur

तेज रफ्तार कार ने जानबूझकर ट्रैफिक पुलिस एएसआई को कुचला, कार सवार की भी मौत

spot_img

Published:

– गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल का हॉस्पिटल में चल रहा उपचार

– पहले पुलिस टीम से बहस कर भगाई गाड़ी, फिर वापस लौट पीछे से मारी टक्कर, इंटरसेप्टर पलटी

नारद जोधपुर। जोधपुर-नागौर हाई-वे पर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निकट एक तेज रफ्तार कार के शराबी चालक ने पहले तो गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर टोकने वाली ट्रैफिक पुलिस की टीम से बहस कर गाड़ी भगाई और फिर वापस लौटकर पीछे से टक्कर मारकर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी पूरी तरह उलट गई। इस हादसे में एएसआई और टक्कर मारने वाली कार के चालक की भी मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल कांस्टेबल को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

एडीसीपी चैनसिंह महेचा ने बताया कि मंगलवार शाम को ट्रैफिक पुलिस के एएसआई भंवरलाल विश्नोई के साथ चालक अशोक और कांस्टेबल मनीष की टीम करवड़ थाने से जोधपुर जाने वाली रोड पर सड़क किनारे वाहनों की इंटरसेप्टर से नजर रख रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार गलत दिशा में आई, तो टीम ने उसे रोका, लेकिन इसके चालक जो शराब पीए हुए था, पुलिस टीम से ही उलझ गया और फिर गाड़ी भगा ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला कि वो कार सवार कुछ दूर जाकर वापस मुड़ा और तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस की टीम को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से इंटरसेप्टर गाड़ी उलट गई। इससे एएसआई भंवरलाल विश्नोई की मौत हो गई, जबकि चालक कांस्टेबल अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कार में सवार नागौर के जालसो नानक निवासी हरिशंकर वैष्णव (39) पुत्र परमानंद की भी मौत हो गई।

मोबाइल पर किसी महिला से भी कर रहा था बहस

पुलिस के अनुसार हरिशंकर नशे में था और अपने मोबाइल पर किसी महिला से बहस भी करते सुनाई दिया था। संभवतया महिला उसे समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन आरोपी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था। हादसे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

#Jodhpur #Traffic #Police #High speed car deliberately crushed traffic police ASI, car rider also died

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img