नारद भोपालगढ़। कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण आंचल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बुड़किया के ग्राम पंचायत मुख्यालय में सरपंच साहिबा गुड्डी देवी,ग्राम सेवक भीयाराम,रामदेव सियाग ने ध्वजारोहण करके तिरंगे की सलामी ली। साथ ही शहीद भूपेंद्र राउमावि बुड़किया में ध्वजारोहण कर ध्वज वंदन किया तथा शहीद स्मारक पर आई लव यू बुड़किया नाम से सेल्फी पॉइन्ट पैंतालीस हजार रु की लागत से भामाशाह नैनाराम सेरडिया (एन आर स्कूल) द्वारा लगाया गया । इसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग द्वारा फीता काटकर किया गया और शहीद को नमन कर अमर शहीद के जयकारे लगाये और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान युवाओं की भीड़ उमड़ी और शहीद पिता डॉवरराम कालीराणा व स्थानीय ग्रामीण जन मौजूद रहे। इसके पश्चात सीनियर विद्यालय के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। व्याख्याता प्रकाश चन्द्र गोलिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्वप्रथम मेहमानों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया एवं विद्यालय में हुए नव निर्माण के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य स्नेहलता ने अपने उद्बोधन में कहा की आप समस्त ग्राम वासियों को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और इन्होंने कहा की हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं और जितना हो सके हम बच्चों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही साथ जब भी समय मिलता है हम एक्स्ट्रा क्लास लेकर जो कमजोर बच्चे हैं उनमें सुधार का प्रयास कर रहे है । वही दूसरी ओर राबाउमावि में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया तथा गैरसरकारी विद्यालय विद्या भारती शिक्षण संस्थान व एन. आर. सेरडिया स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।