भोपालगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जोधपुर जिला विधिक प्राधिकरण जोधपुर जिला के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर विकान्त गुप्ता व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला पूर्णिमा गौड़ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोपालगढ़ में शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया एवं शिविर आयोजित करने से पूर्व कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों में उक्त अभियान के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं नशा न करने एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।
अध्यक्ष गुप्ता ने नशे से हमेशा बचने का आग्रह किया, साथ ही जानकारी प्रदान की गई कि मादक पदार्थ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। इसके अलावा इसके आर्थिक हानि और असामाजिक व्यवहार जैसे कि चोरी, हिंसा और अपराध एवं सामाजिक कलंक तथा समाज का समग्र पतन कई रूपों मे दुष्प्रभाव भी है।
सचिव पूर्णिमा गौड द्वारा शराब एवं मादक पदार्थों के नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा हुमा कोहरी न्यायिक मजिस्टेट भोपालगढ़ ने नशा पीड़ितों के पुनर्वास के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। अंत में स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधारी सिंह, छोटूराम, रामेश्वरलाल व राजूसिंह तथा बार संघ भोपालगढ के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार, जयंत बोराणा, किशन सिंह, सुरेन्द्र, सुमेर सिंह, महेन्द्र भाटी तथा न्यायिक कर्मचारीगण राजेश, गोविन्दराम, राजू चौहान आदि उपस्थित रहे।