भोपालगढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वर्चुअल शुभारंभ पंचायत समिति परिसर में किया गया। जिसमें तहसीलदार रामेश्वर छाबा, विकास अधिकारी रामकिशोर चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़, शिव करण सैनी ,बंसी लाल सैनी, गणपत लाल मेहरा, मिश्रीलाल मोसलपुरी, रशीद कुरेशी,बरकत खान ,स्वरूप राम धोरु सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद थे ।
ओम प्रकाश चोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा महंगाई राहत कैंप में शुरू की गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट का शुभारंभ 15 अगस्त को किया गया, जिसमें लाभार्थियों को 1 लीटर तेल, 1 किलो शक्कर, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक,100ग्राम मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर,50 ग्राम हल्दी पाउडर पैकेट मिलेगा । शुभारंभ के समय राम सिंह चौधरी राशन वितरण डीलर द्वारा 14 लाभार्थियों को पैकेट वितरण किए गए। अन्न पूर्णा फूड पैकेट लेकर लाभार्थियों के चेहरा खिला हुआ नजर आया। इस दौरान आए गए अतिथियों का राशन डीलरों द्वारा माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया गया । इस दौरान ओमप्रकाश कालीराणा,परसराम देवड़ा, संग्राम देवड़ा, हरिराम सारण,मनफूल गोदारा, रामनिवास, सुरेश सहित भोपालगढ़ ब्लॉक के सभी राशन डीलर मौजूद थे।

