29.7 C
Jodhpur

आसोप में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

spot_img

Published:

नारद भोपालगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोप में 77वां स्वतन्त्रता दिवस हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य रामेश्वर दास वैष्णव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आसोप ग्राम की सरपंच  सावित्री देवी खदाव ने की। विशिष्ट अतिथि राम किशोर खदाव ,उप सरपंच कासम खां, मंडल सदस्य शिवराम बांता ,ओम प्रकाश भार्गव, भामाशाह मिर्धा कॉलेज के अध्यक्ष वासुदेव बान्ता, रामपाल परिहार गजसिंहपुरा, ओम प्रकाश कडेल, सुरज प्रकाश भार्गव, सहदेव बेडा व बडी संख्या में गांव की महिला शक्ति व बडे बुजुर्ग छात्रों का उत्साह वर्धन करने हेतु पधारे। कार्यक्रम में राउमावि आसोप व श्री महावीर जैन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पीटी प्रेड नाटक भाषण आदि की प्रस्तुतियां दी जिससे बच्चे व ग्रामीण स्टॉफ सभी मंत्रमुग्ध हो गये।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामेश्वर दास वैष्णव व स्टॉफ ने अतिथियों का साफा पहनाकर व केसरिया दुपट्टे से सम्मान किया। गत सत्र में विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। वरि.अध्यापक मंछाराम धौलिया ने कक्षा दसवीं व बाहरवीं कला व विज्ञान में प्रथम आने वाले बच्चों को चांदी का मैडल देकर सम्मानित किया। शिक्षक मिश्रीलाल बैडा ने अपने छोटे भाई स्व. बुधाराम की स्मृति में कक्षा दस में प्रथम आने वाले छात्र को चांदी का मैडल दिया। छात्र संघ अध्यक्ष वासुदेव बान्ता ने बच्चों को मोमेंटो गिफ्ट देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ रुपाराम शर्मा ,मदनलाल देवडा ,ओम प्रकाश मेहरा, वंदना कुमारी, सुशीला विश्नोई, महेन्द्र कुमार पुनड, मंछाराम धौलिया, महेन्द्र सिंह बांता, राजुराम चंवेल लाखाराम मेगवाल रमेश कुमार संखवाया वाजिद अली, श्याम सिंह, कंवरी लाल गोदारा ,दिनेश कुमार जांगीड, वासुदेव शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत ,सांवलराम, नथमल टेलर, मुन्नालाल जाजडा आदि स्टॉफ ने कार्यक्रम में अपना पुर्ण सहयोग किया व कार्यक्रम को सफल बनाया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img