जोधपुर। रेलवे द्वारा रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी के मध्य स्पेशल रेलसेवा संचालित की जा रही है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 04809, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 21.08.23 से 30.09.23 तक भगत की कोठी से 10.00 बजे रवाना होकर 13.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल दिनांक 21.08.23 से 30.09.23 तक रामदेवरा से 14.00 बजे रवाना होकर 17.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, राई का बाग, ओसियां, फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
#Ramdevra Special: The first fair special #train will start from #Bhagat_Ki_Kothi on 21