33 C
Jodhpur

दामाद ने दिया सास को धोखा, थाने पहुंच दी रिपोर्ट

spot_img

Published:

जोधपुर। एक सास ने अपने ही दामाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। सास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि दामाद ने उससे 60 हजार रुपए उधार लिए थे, जो लौटाए नहीं।
साई रेजीडेंसी डालीबाई सर्किल निवासी श्रीमती रीता रॉय का कहना है कि उनके दामाद दामाद सुशील गर्ग पुत्र तुलसीदास अग्रवाल निवासी 278 राम नगर, अपोजिट पी. एफ ऑफिस, जोधपुर ने उनसे अति आवश्यकता हेतु रूपये 60 हजार की मांग की गई तथा यह आश्वासन दिया कि उक्त उधार रकम को मेरे द्वारा अति शीघ्र एक माह में आपको चुका दी जाएगी।
दामाद ने यह शर्त भी रखी कि ली जा रही उधार रकम को मेरी पत्नी जो मुझ शिकायतकर्ता की बेटी है को उक्त उधार रकम के बारे में नहीं बताया जाए। एक और रिश्ते में मेरे दामाद होने के कारण व दूसरी ओर मानवीयता के आधार पर और इस आश्वासन से कि मेरे दामाद सुशील गर्ग द्वारा यह उधार रकम शीघ्र लौटा दी जाएगी, मैने पैसे दे दिए। मैनें 50 हजार व 10 हजार रुपए, दो टुकड़ों में उसके खाते में ट्रांसफर किए थे। सुशील गर्ग को दी गई रकम मेरे स्वयं के निजी व दैनिक आवश्यकता हेतु मेरे पति के द्वारा दिये गये थे उक्त रकम को सुशील गर्ग के बताये समय के कुछ दिन पश्चात् जब सुशील गर्ग से उक्त रकम की वापिस मांग की गई तो शुरू में सुशील गर्म उक्त रकम अतिशीघ्र पुनः लौटाने का आश्वासन देने लगा। परंतु जैसे जैसे समय आगे बढ़ा तब सुशील गर्ग मुझे शिकायतकर्ता की उक्त रकम बाबत टालमटोल करने लगा और उक्त रकम बाबत मेरी पुत्री को तंग परेशान व मारपीट करने लगा जिससे मेरी पुत्री के द्वारा मुझे शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया जाये जिससे मुझे शिकायतकर्ता के द्वारा उक्त ली गई रकम बाबत मांग ना की जाये। अब पता चला है कि उसने यह राशि मुझे धोखा देकर ली है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

The #son-in-law #cheated the #mother-in-law, the report reached the #police station

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img