जोधपुर। पश्चिमी सरहद पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की तबीयत इस कदर बिगड़ गई कि वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। काफी इलाज के बाद भी उसकी प्लेटलेट्स लगातार कम होती जा रही थी। ऐसे में जवान की जान बचाने के लिए उसे हैलीकॉप्टर में जैसलमेर से जोधपुर शिफ्ट किया गया। यहां एम्स में बेहतर इलाज मिलते ही जवान की जिंदगी खतरे से बाहर आ गई।



हुआ यूं कि जगदीश प्रसाद (53) 56 बीएन गुजरात फ्रंटियर जो किशनगढ़ फायरिंग रेंज में फायरिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आए थे। दो दिन पहले शाम को अचानक अचेत हो गए। उसके प्लेटलेट घटकर मात्र 20 हजार पर आ गए। उसे तत्काल जैसलमेर लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 20 अगस्त की सुबह तक जब हालत में ज्यादा सुधार नही हुआ, तब सेक्टर नार्थ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा हेडक्वार्टर में इस संबंध में जानकारी दी गई। इस पुनीत रास्तोगी, आईजी बीएसएफ राजस्थान ने तत्परता से स्वास्थ्य संबंधी सभी कदम उठाने का निर्देश सभी संबंधित व्यक्तियों को दिया और जोधपुर से जैसलमेर के लिए बीएसएफ के स्पेशल हेलीकॉप्टर को भेजा। बीएसएफ एयरबेस जोधपुर के एविएटर्स ने जवान को त्वरित गति से जोधपुर लाकर एम्स में भर्ती करवाया, जहां अब जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
#BSF jawan was struggling with #life and #death, saved his life by bringing him to #Jodhpur by #helicopter