नारद तिंवरी/मथानिया। कस्बे के निकटवर्ती मथानिया रोड पर सोमवार को दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गइ्र, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मथानिया सहायक थाना प्रभारी रूपाराम चौधरी ने बताया जा रहा है कि भवाद देवता की ढाणी निवासी संतोषराम मेघवाल पुत्र करनाराम की ओर से रिपोर्ट मिली है। इसमें बताया गया कि उसका भाई हीराराम भोमियाजी का थान तिंवरी रोड पर अब्दुल अजीज के ट्यूबवेल पर कृषि कार्य करता है। सोमवार अपरान्ह करीब 2 बजे वह बाइक से तिंवरी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे मोहनराम ने लापरवाहीपूर्वक परिवादी के भाई हीराराम की मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। बाद में यहां पहुंची 108 एंबुलेंस दोनों को एमडीएमएच पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान शाम के समय हीराराम मेघवाल की मौत हो गई। उधर, मौके पर पहुंची मथानिया पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।