भोपालगढ़। चंद्रयान 3 का चंद्रमा पर सफल लैंडिंग होने पर ग्रामीणों द्वारा पटाखे फोड़ कर एवं मुंह मीठा करवा कर खुशियां मनाएं ।अशोक सोलंकी ने बताया कि चंद्रमा पर सफल लैंडिंग होने के समाचार मिलने पर मोहनलाल कांकरिया की अगुवाई में बस स्टैंड पर ग्रामीणों द्वारा पटाखे फोड़कर एवं एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशियां मनाएं । इस दौरान मोहनलाल कांकरिया, अशोक सोलंकी, रामसा देवड़ा, पूनम ट्रेलर, पिंटू सुथार, सिकंदर राठी, जय किशन, रशीद ,रामदीन देवड़ा, राजूराम , नरेश सोलंकी ,कानाराम,सोनसिंह , सुरेश महेंद्र भानु, परसाराम मिस्त्री सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।