शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि एवम विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
भोपालगढ़। सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा बाड़मेर से झुंझुनू तक राज्य सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है । श्याम धायल ने बताया कि सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया । इसी कड़ी में सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा अरटीया कला पहुंचने पर सरपंच अनिता फंगाल की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया एवं सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा कमेटी द्वारा शहीद राम प्रकाश प्रजापत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
उसके बाद कुड़ी शहीद धोकल राम सारण को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इसके बाद भोपालगढ़ पहुंचकर सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा कमेटी एवं भूतपूर्व सैनिकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी नानगा राम चौधरी को ज्ञापन दिया ।इस दौरान अरटीया कला सरपंच अनिता फंगाल,रामलाल चौधरी,भागीरथ सेंवर ,मादाराम फगाल,सोहन राम,हीराराम विश्नोई, मही राम बेनीवाल, भागीरथ प्रजापत, सुरेश जाखड़ ,श्यामलाल सहित भूतपूर्व सैनिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।