भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजसिंहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीईईओ सांवरमल कालेर ने विभिन्न विधालयो का निरीक्षण किया । मांगीलाल कडेंला ने बताया कि बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं गजसिंहपुरा पीईईओ सांवरमल कालेर ग्राम पंचायत के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुस्तावा की ढाणी सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर अध्यापकों की बैठक ली।
उन्होंने ,पोषाहार ,केश बुक आदि कई विद्यालय संबंधित रिकॉर्ड को चेक किया गया। उन्होंने समय पर विद्यालय खोलने,छात्रों के भविष्य की और ध्यान रखते हुए अध्ययन करवाने के निर्देश दिए। अभिभावकों की बैठक लेकर छात्रों के स्वास्थ्य के बारे में भी गहनता से बताया उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपने गांव मे स्वाइन फ्लू नामक भयंकर बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने अध्यापकों एवं अभिभावकों को हर समय स्वास्थ्य जांच करवाने की भी हिदायत दी। उन्होंने अध्यापकों को बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अपने विद्यालय का शत प्रतिशत रखने का भी आह्वान किया।