भोपालगढ़। कस्बे के देवासी समाज भवन में आगामी 27 अगस्त को होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। घेवर राम देवासी ने बताया कि महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन जगदीश देवासी,भाकर राम,हरसूख राम,निम्बा राम,देवा राम,मोहन राम सहित समाज के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया ।बैठक में महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने एवम गांवों से महाकुंभ में भाग लेने के लिए व्यवथा की भोलावान दी गई।इस दौरान घेवर राम, मेघाराम, चेना राम, मच्छा राम,भोमा राम नाडसर,अरविंद ,गुलाब ताम्बड़िया,लक्ष्मण राम नाडसर,रविंद्र ,किशन,प्रहलाद देवासी,ओमाराम सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।