– गोवा में 26 से 29 सितंबर को आयोजित हुई प्रतियोगिता में खुशबू सोलंकी ने रचा स्वर्णिम इतिहास
नारद जोधपुर। गोवा में आयोजित वेस्ट जोन क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जोधपुर की टीम ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए एक स्वर्ण सहित कुल 7 पदक अपने नाम कर लिए। इस उपलब्धि के बाद खिलाड़ियों के जोधपुर पहुंचने पर जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष राजाराम शर्मा, सचिव मनोहरसिंह सांखला तथा कोषाध्यक्ष उमेश सांखला सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।
जोधपुर डिस्ट्रिक्ट पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सांखला ने बताया कि 26 से 29 सितंबर को गोवा में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर पुरुष एवं महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित वेस्ट जोन क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें पुरूष वर्ग-सब जूनियर श्रेणी में अंतरिक्ष सिंह ने कांस्य पदक, पुरुष वर्ग-सीनियर में योगेश कुमार सेन ने रजत पदक, देवेंद्र सांचोरा ने कांस्य पदक, महिला वर्ग- सब जूनियर श्रेणी में चांदनी प्रजापत ने रजत पदक, महिला वर्ग- सीनियर में खुशबु सोलंकी ने स्वर्ण पदक, मनीषा प्रजापत ने रजत पदक और पूजा गुजराती ने कांस्य पदक हासिल किया।