– मतदाता जागरूकता अभियान विशेषांक
जोधपुर। स्वीप टीम सदस्य केसर सिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को एम बी एम विश्वविद्यालय ग्राउंड में गरबा महोत्सव में स्वीप गतविधियों के आयोजन के दौरान जोधपुर विधानसभा क्षेत्र की वोटर चाँदनी जैन से मतदान पर विशेष बातचीत की व उनके मतदान पर विचार जाने।
34 वर्षीय चाँदनी जैन एक बिज़नेस वीमेन है जो पिछले 10 वर्षों से हर चुनाव मे अपने मताधिकार का प्रयोग करती आ रही है ।वर्तमान में चांदी हॉल निवासी चाँदनी जैन ईशहाकिया बालिका विद्यालय में अपने बूथ पर मतदान करने जाती है। उनका कहना है कि जागरूकता के अभाव में व घर के कार्यो व व्यवसाय को प्राथमिकता देना आदि कारणों से 24 वर्ष की आयु में मतदाता पहचान पत्र बनवाया व मताधिकार का प्रयोग किया ।पहले वे सिर्फ गृहणी थी , लेकिन जब से उन्होंने स्वयं का बिज़नेस प्रारम्भ किया नवकार बेकर्स के नाम से तथा धीरे धीरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग सीखा तब से उनको प्रसिद्धि मिली है, आज इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 1200 फॉलोवर्स है ।विभिन्न व्यावसायिक व सामाजिक गतिविधियों में भाग लेनेवाली युथ आइकॉन चाँदनी जैन का सभी मतदाताओं विशेषकर महिला वोटर्स जो गृहणियां है, वर्किंग वीमेन है या व्यवसाय करती है ,उनसे अपील करती है कि कितना ही महत्वपूर्ण कार्य क्यो न हो मतदान दिवस को घर से निकले , सब काम छोड़े , सबसे पहले मतदान करे। वे कहती है की अपने बच्चों के भविष्य के लिए ,अपने भविष्य के लिए ,सबके भविष्य के लिए मतदान अवश्य करे।चाँदनी जैन व जोधपुर स्वीप टीम का भी सभी मतदाताओं से यही है कहना है कि ” सब काम बाद में , मतदान पहले”।