– पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) धर्मेंद्रसिंह के निर्देशन में पुलिस व अन्य सुरक्षा बल की संयुक्त टीमें रही शामिल
भोपालगढ़। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भोपालगढ़ के नांदिया प्रभावती में संवेदनशील बूथो के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में जोधपुर के ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव व भोपालगढ़ के डीवाईएसपी प्रेम कुमार चौधरी के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बल के साथ ही राजस्थान पुलिस के जवानों ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकालकर 25 नवंबर को शत मतदान करने की अपील की। भोपालगढ़ थाना प्रभारी देवकिशन ने बताया कि आमजन में विश्वास,मतदान के समय भय का माहौल न हो, शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया को लेकर जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया। इसके साथ ही नामांकन करने के लिए पांच व्यक्तियों को ही अनुमति देने के लिए पुलिस थाने के पास बेरिकेट भी लगाए गए। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने भोपालगढ़ के रिटेनिंग अधिकारी नानगाराम चौधरी व डिवाइसपी प्रेम कुमार चौधरी के साथ चर्चा करते हुए शांतिपूर्वक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पुलिस की समुचित रूप से व्यवस्था करवाने के लिए डिवाइसपी प्रेम कुमार चौधरी को भी निर्देश दिए।