भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र में संचालित विद्या भारती माध्यमिक विद्यालय बुड़किया का मंगलवार को आरटीई के तहत नि:शुल्क अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों का शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीम ने भौतिक सत्यापन किया। टीम में सुरेशचंद्र खमायचा उप प्रधानाचार्य शहीद भूपेंद्र राउमावि बुड़किया व सुभाष चोटिया ने भौतिक सत्यापन के दौरान विद्यालय के समस्त दस्तावेजों का सत्यापन किया और बच्चों को प्राप्त नि:शुल्क अध्ययन सामग्री की जांच की गई। इस दौरान मोहन राम सियाग, पुसाराम सेरडिया व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहें।