– भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा का इंतजार
भोपालगढ़। नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन कांग्रेस ने रात को उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी, लेकिन भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही सोमवार से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई, लेकिन पहले दिन नामांकन भरने का मुहूर्त नहीं हो पाया और भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र (126, अजा) के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया और न ही कोई व्यक्ति नामांकन पत्र ही लेकर गया है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और इसको लेकर क्षेत्रीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
निर्वाचन अधिकारी एवम उपखंड अधिकारी नानका राम चौधरी ने बताया कि दूसरे दिन आठ फॉर्म लेकर गए है। सुरेंद्र डूडी ने बताया कि फॉर्म ले जाने वाले के आधार नंबर एवम मोबाइल नंबर लेकर फॉर्म दिए जा रहे है। रविंद्र चौधरी ने बताया मंगलवार को आठ जनों ने फॉर्म लिए। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि छः नवंबर है।सात तारीख को आए हुए फार्मों की समीक्षा की जाएगी।नौ तारीख तीन बजे तक फॉर्म वापिस ले सकते है।