36.1 C
Jodhpur

भोपालगढ़ में 5वें दिन भी कोई नामांकन नहीं, शनिवार को रहेगी गहमा-गहमी

spot_img

Published:

– भाजपा प्रत्याशी कमसा मेघवाल के दो फॉर्म समर्थक ने लिए,

– राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी पुखराज गर्ग व कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरवड़ शनिवार को करेंगी नामांकन

भोपालगढ़। नामांकन दाखिल करने के पांचवे दिन भी कोई नामांकन नही भरा गया।निर्वाचन अधिकारी एवम उपखंड अधिकारी नानका राम चौधरी ने बताया कि चौथे दिन 12 फॉर्म लेकर गए है।लेकिन पांचवे दिन तक एक भी फॉर्म जमा नही हुआ ।पांचवे दिन भाजपा प्रत्याशी कमसा मेघवाल के समर्थक राकेश रलिया एवम राम किशोर चौधरी ने एक एक फॉर्म लिया ।पांचवे दिन तक चौदह फॉर्म लेकर गए लेकिन जमा एक भी नामांकन नही हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को रालोपा के प्रत्याशी पुखराज गर्ग एवम कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरबड़ नामांकन भरेंगे।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी पुखराज गर्ग नाडसर रोड बिजलीघर चौरया के पास गर्ग बाड़ी से अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में नामंकन भरेंगे।वही कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरबड़ रतकुडिया रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से नामांकन भरने अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में एस डी एम कार्यलय पहुंचकर नामांकन भरेंगे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img