36.1 C
Jodhpur

भोपालगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मेघवाल का बनाड़ मंडल ने किया स्वागत

spot_img

Published:

भोपालगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोपालगढ़ विधानसभा प्रत्याशी कमसा मेघवाल को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है । बनाड़ मण्डल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेतरवाल ने बताया कि पार्टी द्वारा कमसा मेघवाल को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी कमसा मेघवाल के निवास स्थान पर जाकर साफा पहनकर स्वागत किया तथा मुंह मीठा करा कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर बनाड़ मण्डल से पंचायत समिति सदस्य नरपत फोनन, मंडल महामंत्री ओमाराम गोड, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमाराम पिंडेल, हनुमानराम सुथार, श्रीराम छबरवाल, आदुराम बाडियासर, चैनाराम सैन, जबर सिंह,भंवरलाल सुथार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img