36.1 C
Jodhpur

ओसियां विधानसभा से प्रत्याशी दिव्या मदेरणा ने किए कुम्हारा धूणे पर दर्शन

spot_img

Published:

भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र के बहुचर्चित एवम इच्छित मनोकामना पूर्ण होने वाले कुम्हारा धुने के ओसियां विधानसभा प्रत्याशी दिव्या मदेरणा ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवम देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। कुम्हारा धुने के पवन नाथ महाराज ने बताया कि ओसियां के पूर्व विधायक एवम विधान सभा प्रत्याशी दिव्या मदेरणा ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवम देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्या मदेरणा ने कहा कि मेरे दादा परसराम मदेरणा के गुरु जुगतीनाथ महाराज थे।दादा कोई काम की शुरुवात गुरु के आशीर्वाद से ही करते थे।उसके बाद पिता महिपाल मदेरणा भी इनके आशीर्वाद से ही कार्य शुरू करते थे।उसी नकसे कदम पर मेने भी अपना चुनाव प्रचार अभियान कुम्हारा धुने के दर्शन शुरू किया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img