35.8 C
Jodhpur

भोपालगढ़: कांग्रेस से गीता बरवड़, रालोपा से गर्ग व एक निर्दलीय सहित कुल तीन उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

spot_img

Published:

– भाजपा प्रत्याशी कमसा मेघवाल कल भरेगी नामांकन

– नामांकन के छठे दिन 4 फार्म सहित अब तक कुल 20 ने लिए आवेदन प्रपत्र

भोपालगढ़। नामांकन के छठे दिन शनिवार को कांग्रेस, रालोपा तथा एक निर्दलीय सहित तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं हबीब रहमान, राखी मौसलपुरी, शिवलाल मेघवाल व कैलाश ने फॉर्म लिए। छठे दिन कांग्रेस तथा रालोपा के प्रत्याशी ने नामांकन के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरबड़ रतकुडिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकालकर उपखंड मुख्यालय पर पहुंची। वही रालोपा के प्रत्याशी पुखराज गर्ग ने आसोप रोड स्थित गर्ग बाड़ी से अपने समर्थकों के साथ उपखंड मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरबड़ ने रिटर्निग अधिकारी नानगा राम चौधरी के समक्ष अपना नामांकन पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़, माता हीरा देवी, मुन्नी देवी, सोनिया की मौजूदगी में भरा।

नामांकन भरने से पूर्व कांग्रेस कार्यालय में जन सभा का आयोजन हुआ। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व हाथ का निशान ही प्रत्याशी है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को विजय बनाएं। जाखड़ ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र बाली में हार जीत मायने नहीं रखती। मेरे लिए भोपालगढ़ विधानसभा सीट जीतना मायना रखता है, क्योंकि हर बार हार का कारण मेरे सिर आता है। इसलिए इस बार आपको मेरे ऊपर लगा ये दाग धौना है और कांग्रेस को विजय दिलाना है। सभा को जिला अध्यक्ष हीरालाल मेघवाल, विक्रम विश्नोई, नारायणराम जाखड़, मुन्नीदेवी गोदारा, शांति जाखड़, सोनिया, शिवकरण सैनी, भैरूलाल देवड़ा, दिनेश सांखला, बंशीलाल देवड़ा, रामस्वरूप देवड़ा, पप्पूराम डारा, मुकेश, भगत देवड़ा सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। वही रालोपा के प्रत्याशी पुखराज गर्ग ने रिटर्निग अधिकारी के समक्ष राजूराम खोजा, राम प्रसाद पारसरिया, महावीर चौधरी, ओमप्रकाश डूडी की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा। नामांकन के बाद गर्ग को कार्यकर्ताओ ने कंधे पर उठाकर उपखंड कार्यालय से अंबेडकर सर्किल तक लेकर आए। वहां गर्ग ने अंबेडकर को माला पहनाई और रैली के रूप वापिस गर्ग बाड़ी पहुंचे एवम जनसभा कर रालोपा को जिताने का आह्वान किया। तीसरा नामांकन श्याम लाल ने निर्दलीय भरा।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img