भोपालगढ़
विकास अधिकारी हुकमाराम माली ने ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधूरे पड़े कार्यों को इसी पखवाड़े पूरे करने के निर्देश दिए।
सहायक विकास अधिकारी रामकिशोर चौधरी व ओमप्रकाश जाखड़ ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अधिकतम श्रमिक नियोजन कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन किया जाए। साथ ही सामुदायिक शौचालय को नियमित सफाई एवं क्रियाशील रखें व केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्रीय विकास कोष के स्वीकृत कार्यों को समय पर पूर्ण करवा कर ग्रामीणों को लाभ देवे। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों की प्रगति रिपोर्ट लेकर कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। तीन- चार कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर उन्हें अनुशासनात्मक कार्य करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सहायक अभियंता रामपाल डूडी, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़, रामकिशोर चौधरी, नरेश चौधरी, भैराराम डूडी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनिल दाधीच, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास गहलोत, शोभाराम जाट, महेंद्र ग्वाला आदि मौजूद थे।

[bsa_pro_ad_space id=2]