भोपालगढ़
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक भोपालगढ़ में 14 मार्च को दोपहर 1 बजे से 7 बजे तक शिशु नगरी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (ECCE), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा का विस्तृत प्रत्यक्षीकरण के निमित्त 12 व्यवस्थाएं प्रदर्शित की जाएगी। मेले में चिड़ियाघर, बगीचा, क्रीडांगण, आदर्श घर, चित्र पुस्तकालय, वस्तु संग्रहालय, रंगमंच, कला शाला, तरणताल, कार्यशाला, विज्ञान प्रयोगशाला का प्रदर्शन होगा। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले व खाद्य स्टाल भी लगाई जाएगी। संस्थान ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

[bsa_pro_ad_space id=2]