36.1 C
Jodhpur

विद्यालय परिवार और जैन समाज द्वारा दी बोथरा को श्रद्धांजलि

spot_img

Published:

भोपालगढ़। श्री जैन रत्न विद्यालय प्रबंधन समिति के वर्तमान सचिव और मंत्री संपत राज बोथरा के निधन उपरांत विद्यालय सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के का.वा.प्रधानाचार्य कैलाश सरगरा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रसन्न चंद ओस्तवाल के निर्देशानुसार मंत्री महोदय संपतराज बोथरा का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा के फोटो पर विद्यालय कोषाध्यक्ष अजीतराज मेहता, समाजसेवी नेमीचंद कर्णावट प्रधानाचार्य सागर द्वारा माला और पुष्प अर्पित किए गए। विद्यालय के निखिल मेहता ने बोथरा के जीवन पर प्रकाश डाला, तत्पश्चात नेमीचंद कर्णावट ने उनके जीवन के कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की, प्रधानाचार्य सागर ने मंत्री जी के विद्यालय के सहयोग और योगदान के लिए कृतज्ञता प्रकट की,तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय प्रसन्नचंद ओस्तवाल द्वारा प्रेषित संवेदना को पढ़ा अंत में नमस्कार महामंत्र और लोगस का कार्योत्सर्ग किया गया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस श्रद्धांजलि सभा में जैन समाज के अनराज वैद, दिनेश मुनोत, राकेश चौरडिया और विद्यालय स्टाफ महीपाल काजलिया, श्याम तंवर, बुधाराम, संगीता शर्मा, अंतिमा बाफना गंगा, श्वेता,सुमित्रा आदि उपस्थित रहे

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img