भोपालगढ़। क्षेत्र के इण्डिया की ढाणी देवातड़ा रामद्वारा में चल रही 18वीं साप्ताहिक अखण्ड राम नाम जप कार्यक्रम 16 मार्च से महंत बालूदास महाराज के सानिध्य में चल रहा है।सुमेर सांखला ने बताया कि रामजप की पूर्ण आरती 23 मार्च को होगी तथा 24 मार्च को 20वीं पैदल यात्रा रामधाम खेड़ापा के होली महोत्सव में शामिल होगी।