34.6 C
Jodhpur

भोपालगढ़: माह-ए-रमजान के दूसरे जुम्मा पर माेमिनाें ने खुदा की बारगाह में अकीदत से पढ़ी नमाज, अमन चैन की कामना

spot_img

Published:

भोपालगढ़ रमजान माह के दूसरे जुम्मे की नमाज अदा कर अमन चैन की कामना की।मुस्लिम समाज ने रमज़ानुल मुबारक महीने के दूसरे जुम्मा की नमाज शुक्रवार को अकीदत और एहतराम से साथ अदा की। माह का दूसरा जुम्मा होने के कारण समुदाय के लोग नमाज अदा करने की तैयारियों में जुट गए।सलीम ठेकेदार एवम अनवर खां ने बताया कि दोपहर 12 बजे से रंग बिरंगे नए कपड़े पहन व सिर पर विभिन्न प्रकार की टोपी लगाकर मस्जिद के लिए निकले। भोपालगढ़ जामा मस्जिद बस स्टैंड दरगाह में मौलाना पीर बक्स,जमा मस्जिद के मौलाना अयुब साहब,असफकिया मस्जिद मौलाना दिलबार मोहमंद ने रमज़ानुल मुबारक महीने की फजीलत पर तकरीर पेश की।रमजान उल मुबारक के इस विशेष महीने पर मोमिनों से ख़िताब करते हुए कहा की इस महीने में रोजा रखना, नमाज पढ़ना, गरीबों को उनका हक जकात के रूप में अदा करना और कुराने पाक की तिलावत करना चाहिए। यह महीना मोमिनों को खुशियां बांटने का महीना है। इस महीने में हर एक नेकी के बदले मोमिन को 70 नेकियों का शबाब मिलता है। मोमिनों ने जुम्मा की विशेष नमाज अदा कर देश प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी गई। अंत में सलातो सलाम का नजराना पेश कर मोमिनों ने एक-दूसरे के गले मिल जुम्मा की मुबारकबाद दी।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img