भोपालगढ़। जिला एजीटीएफ टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस थाना भोपालगढ़़ में अवैध आर्म्स के विरूद्व कार्यवाही करते हुये दो अवैध जिन्दा कारतुस व पिस्टल की 2 मैगजीन के साथ एक अभियुक्त को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि जिले में अवैध हथियारो की धरपकड हेतू राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिले के सभी थानाधिकारीयों व वृताधिकारीयो को अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिह लखावत व अति. पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग के सुपरविजन मे कार्यवाही करते हुये , थानाधिकारी भोपालगढ गंगाराम,एजीटीएफ के अमानाराम के साथ माधाराम हैडकानि. ईतला के अनुसार ग्राम कुडी में पुलिस थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश में एनडीपीएस के प्रकरण में 5000 रूपये का ईनामी वांछित अभियुक्त रामभरोस पुत्र श्यामसुंदर जाट के घर पर तलाश हेतु दबिश दी तथा तलाशी के दौरान अभियुक्त के घर से अवैध दो जिंदा कारतुस व पिस्टल की दो मेगजीन मिलने जब्त की जाकर अभियुक्त रामदयाल पुत्र श्यामसुंदर जाट निवासी कुडी पुलिस थाना भोपालगढ को नियमानुसार गिरफतार किया जाकर पुलिस द्वारा आर्मस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने व आर्म्स एक्ट की कार्यवाही में थानाधिकारी भोपालगढ़ गंगाराम, जिला जोधपुर ग्रामीण की ए.जी.टी.एफ.टीम के अमानाराम सउनि., माधाराम हैड कानि, चनणाराम, सेठाराम विश्नोई, पुखराज, किशोर दुकतावा, चम्पालाल, प्रकाशचंद , मीना मीणा व थाना टीम सोहनलाल, दुर्गाराम, हरेन्द्र, सतवीरसिंह, चालक देवाराम की विशेष भूमिका रही है । जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।