भोपालगढ़। ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ स्वीप संगोष्ठी का आयोजन किया गया।भोपालगढ़ विधानसभा के पंचायत समिति भोपालगढ़ के स्वीप प्रभारी रामकिशोर चौधरी एवम स्वीप ब्रांड एंबेसडर मोतीलाल प्रजापत ने बताया कि सहायक रिटर्निग अधिकारी ललित चारण के निर्देशन में कस्बे के अलग-अलग जगह पर मतदान जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया है तथा कार्यक्रम में स्वीप ब्रांड एंबेसडर रवीना, ममता, अनिल प्रजापत ने विधानसभा संख्या 126 में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए शपथ दिलवाई गई तथा इस कार्यक्रम के दौरान यूथ वॉटर की भूमिका व उनका योगदान सक्रिय रहा तथा आगामी दिनों में स्वीप की अनेक गतिविधियां मेहंदी, रंगोली, पोस्टर, निबंध व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए संकल्प लिया तथा राजीविका ग्रुप की महिला समूह महिलाओं का स्वीप में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।