– शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर अनगिनत परिवारों को लगाया था चूना, कई थानों में दर्ज हो रखे हैं केस
नारद लूणी। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जयसिंह चारण निवासी जनता कॉलोनी जोधपुर द्वारा दी रिपोर्ट में बताया कि सूर्यप्रकाश पुत्र रामकिशोर निवासी जनता कॉलोनी जोधपुर के द्वारा शेयर मार्केट में इंवेस्ट के नाम से करीब 78 लाख रूपये लिए थे। मगर आरोपी द्वारा धोखाधड़ी करते हुए फर्जी शेयर मार्केट के नाम से पैसे लेकर हड़प लिए।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आरोपी द्वारा इसी प्रकार करीब तीन सौ परिवारों को भी शेयर मार्केट में ईंवेस्ट करने के नाम पर झांसा दिया तथा करीब २० करोड़ रूपये हड़प लिए। पुलिस द्वारा आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अन्य पुलिस थानों में भी धोखाधड़ी करने के आरोप के मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें कुड़ी भगतासनी थाने मे तीन प्रकरण व चैपासनी हाउसिंग बोर्ड मेें दो प्रकरण दर्ज हैं।