भोपालगढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका भोपालगढ़ में रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा । इस महोत्सव को लेकर रामनवमी सेवा समिति कार्यकारिणी का गठन हुआ एवं रामनवमी महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक बनवारी सिंह राजपुरोहित एवं रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज जाखड़ ने बताया कि रामनवमी महोत्सव के पोस्टर का विमोचन झीलर धुना महंत लालपुरी महाराज, रामधाम खेडापा के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज एवम उत्तराधिकारी गोविंद दास महाराज के कर कमल द्वारा किया गया एवं ज्यादा से ज्यादा भव्य शोभा यात्रा में भाग लेने का आवाहन किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष भाकर राम देवासी, मनोज जाखड़,बनवारी सिंह राजपुरोहित,किशन सोनी, श्याम सोलंकी, बुद्धाराम देवासी, अभिषेक भार्गव, विष्णु सोनी,हेमसिन्ह सोलंकी,सुदर्शन दाधीच,मनोहर सेजू ,जयप्रकाश बोराणा सहित सेवा समिति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।