भोपालगढ़ । बाली विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ का बुधवार शाम को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से माला व साफा पहनाकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मनोहर परिहार ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश जाखड़ एवम प्रधान शांति जाखड़ के नेतृत्व में पाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जाखड़ ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता आज से ही अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर मजबूती के साथ चुनाव में भाग ले। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुखराज दिवरया,पपुराम सांखला,रामनिवास पांगा, रामस्वरूप देवड़ा,महेश जाखड़,रामदीन विश्नोई, अर्जुन राम धेड़ू, सुमेर देवड़ा, जेठाराम गुजर, पदमाराम गोदारा, शिंभूभाई प्रजापत, जोधाराम चोटिया, भिन्या राम सहित कई जने मौजूद थे।