36.5 C
Jodhpur

महिला से रेप के मामले में फरार युवक गिरफ्तार

spot_img

Published:

– आसोप थाने में 29 जून को दी थी पीड़िता ने रिपोर्ट

नारद भोपालगढ़। ग्रामीण पुलिस की आसोप पुलिस ने एक महिला से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने इस संबंध में 29 जून को आसोप थाने में केस दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में पुलिस को आसोप निवासी रामलाल माली पुत्र बक्साराम की तलाश थी।

पुलिस के अनुसार गत दिनों एक महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पीड़िता की ओर से बताया गया कि आरोपी रामलाल ने उसे डरा धमकाकर ज्यादती की। इस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के बाद सक्षम न्यायालय में पीड़िता के बयान कराए। इसके साथ ही आरोपी की तलाश शुरू की गई, लेकिन आरोपी फरार हो गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। आखिरकार वृत्ताधिकारी प्रेमकुमार के निर्देशन व एसआई देवाराम गोदारा की अगुवाई में पुलिस टीम ने रामलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की विशेष टीम में रामकिशोर भड़ोला व श्रवण कुमार भी शामिल थे। इस टीम को पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img