नारद बोरुंदा। कस्बे के पटेल नगर रोड स्थित न्यू बाबा रामदेव मंदिर में रविवार शाम को एक शाम लोक देवता बाबा रामदेव जी के नाम से भजन संध्या आयोजित हुई। मंदिर पुजारी रामचंद्र उदाराम जयपाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक देवता बाबा रामसापीर के विशाल भजन संध्या को लेकर शनिवार को कई धर्म प्रेमियों ने आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप दिया। भजन संध्या में भजन सम्राट धूलसिंह कुड़ीवाल एवं पार्टी ने बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरीं, तो हर श्रोता झूमने को मजबूर हो गए। इससे पहले भजन संध्या को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग रोगन व रोशनी से सजाया गया।