– आरोपी की गिरफ्तारी पर घोषित था 25 हजार का इनाम
नारद जोधपुर। बालेसर इलाके में एक वांछित इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के पैर पर गोली लगी। बाद में पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित हो रखा था।
एसपी (जोधपुर रूरल) धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि बालेसर थाने का हिस्ट्रीशीटर बेलवा निवासी भवानीसिंह की पुलिस को तीन अलग-अलग मामलों में तलाश थी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 22 अगस्त को 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। इससे पहले उस पर 5 हजार का इनाम घोषित हो रखा था। इसके साथ ही आरोपी की तलाश के लिए डीएसटी प्रभारी लाखाराम की अगुवाई में उप निरीक्षक देवाराम, एएसआई अमानाराम, हैड कांस्टेबल चिमनाराम, श्रवण कुमार, कमांडो मोहन व गोपाल की टीम गठित की गई। इसी बीच हैड कांस्टेबल चिमनाराम को सूचना मिली कि वांछित भवानीसिंह छाबा इलाके में है। पुख्ता जानकारी के आधार पर स्पेशल टीम के साथ बालेसर थाने से एसआई सवाईसिंह सहित अन्य की टीम ने घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग कर दी, तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जो उसके पैर पर लगी। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जोधपुर एमडीएम में भर्ती कराया।