मतोड़ा। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की साइबर सैल एक्सपर्ट टीम की मदद एक बार फिर मतोड़ा निवासी शख्स के लिए राहतभरी साबित हुई, जब उसके साथ साइबर फ्रॉड करने वाले बदमाश ने खाते से करीब 20 हजार रुपए उड़ा लिए, लेकिन यही राशि पुलिस टीम की तत्परता से वापस मिल गई।
पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि परिवादी मतोड़ा निवासी श्रवणकुमार को फ्राॅडस्टर ने क्रेडिट काॅर्ड अधिकारी बन ओटीपी प्राप्त कर रूपये निकाल लिये। परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते साइबर सैल द्वारा राशि 19,996 रूपये परिवादी को रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्त की हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जयदेव सिहाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व करणीदान उ.नि.पु, प्रभारी साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत पुखराज व दयालसिंह कांनि. द्वारा 1930 के जरीये साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज परिवादी मतोड़ा निवासी श्रवणकुमार की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से वार्ता तथा पत्राचार कर 19,996 रूपये की राशि होल्ड करवाकर राशि पुनः परिवादी श्रवणकुमार के बैंक खाते में रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने साईबर फ्राड के बचाव के लिए सावधानियाॅ रखने की अपील की है।
साइबर सैल टीम की मुख्य भूमिका: पुखराज कांनि. व दयालसिंह काॅनि., साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण की मुख्य भूमिका रही हैं।
#Become a credit card officer and withdraw money through OTP and get it refunded to the complainant. #Cyber Fraud #JodhpurRuralPolice