नारद बोरुंदा। निकटवर्ती बिटण गांव में तीन दिवसीय वॉलीबॉल स्मैक प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 जुलाई शनिवार को होगा। आयोजक ग्रामीणों ने बताया कि श्याम लाल गोदारा की स्मृति में प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 29 जुलाई से 31 जुलाई सोमवार तक आयोजित होगी। सोमवार को समापन समारोह के दिन रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 31000 द्वितीय स्थान पर रहने वाली को 15000 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 7100 रुपए का नगद इनाम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को हेलमेट भी दिए जाएंगे।