35.6 C
Jodhpur

रजलानी के बाबा छोड़सिंह गौशाला में भक्तमाल कथा महोत्सव का आयोजन 3 से, शिवनाथ धूणे पर किया पोस्टर का विमोचन

spot_img

Published:

भोपालगढ़।उपखंड क्षेत्र के रजलानी गांव स्थित बाबा छोड़सिंह गौशाला प्रांगण में गौसेवार्थ सप्त दिवसीय भक्तमाल कथा महोत्सव का आयोजन दरियाव आश्रम कुचेरा के युवा संत सुखदेव महाराज के श्रीमुख से आगामी 3 अप्रैल से किया जाएगा। जिसमें कई संत महापुरुषों का पदार्पण होगा। कथा महोत्सव को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।गौशाला संचालक छगनदास शर्मा व सुनील पाड़ीवाल ने बताया कि रजलानी स्थित बाबा छोड़सिंह गौशाला प्रांगण में आगामी 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित गौसेवार्थ सप्त दिवसीय भक्तमाल कथा महोत्सव के आयोजन को लेकर सिद्ध संत बाबा शिवनाथ महाराज के जीवित समाधि स्थल धूणे पर ग्रामीणों व युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान शिवनाथ धूणे की साध्वी सुखिया बाई, गौशाला संचालक छगनदास शर्मा, महेन्द्रसिंह खुड़खुड़िया, पूर्व सैनिक अमरसिंह पाड़ीवाल, कानाराम गोदारा, आयोजन समिति के मांगीलाल पाड़ीवाल, सुगनाराम गिला, पिन्टू दर्जी, बबलू पारासरिया, नींबाराम पाड़ीवाल, दिनेश गोदारा, राजेश पाड़ीवाल, मुकेश पाड़ीवाल, मोहनलाल देवासी, राजू पाड़ीवाल सहित कई युवा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img