– जल्द ही कैमरों की निगरानी में होगी पढ़ाई
नारद भोपालगढ़। पंचायत समिति भोपालगढ़ क्षेत्र के बुड़किया गांव स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैसे तो गांव के लोग समय-समय पर हर तरह का सहयोग प्रदान करते रहते हैं । शुक्रवार को भामाशाह नैनाराम सियाग पुत्र नाथाराम सियाग ने विद्यालय में घोषणाओं की जड़ी ही लगा दी वो भी अकेले। शुरुआत विद्यालय में लाइब्रेरी बनाने की घोषणा से हुई जैसे शानदार बनाकर स्कूल को सुपुर्द कर दिया। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे की कमी को पूरा करते हुए कैमरे लगवाने की घोषणा और जल्द ही कार्य शुरू करवाएंगे साथ ही साथ विद्यालय में अध्ययन कर रही बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षण सामग्री का शुक्रवार को वितरण किया गया। जिससे प्रत्येक बालिकाओं को शिक्षा मिल सके और इन्होंने कहा कि ऐसी बालिकाएं जो निर्धन परिवार से है उनके लिए भी इन्होंने पूरी अध्ययन साम्रगी निःशुल्क प्रदान करने की घोषणा की।
सुखदेव सियाग ने बताया कि गांव के उभरते भामाशाह नैनाराम सियाग पुत्र नाथाराम सियाग ने पहली से दशवीं तक की सभी बालिकाओं को शुक्रवार को कॉपियां,पेन,पेंसिल सहित शिक्षण सामग्री का वितरण किया। इस दौरान विद्यालय टीम व स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य ललिता गोयल ने भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया।