31.2 C
Jodhpur

भामाशाहों ने धुंधाड़ा अस्पताल में भेंट किए पंखे

spot_img

Published:

नारद लूणी। धुंधाड़ा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धुंधाड़ा के कई भामाशाहों ने विभिन्न प्रकार से सहयोग किया। सहयोग करने वाले भामाशाहों का सीएचसी द्वारा आभार प्रकट कर अभिनंदन किया गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. चंद्रेश चौधरी ने बताया कि अस्पताल के स्टॉफ की प्ररेणा से प्रेरित होकर धुंधाड़ा निवासी भामाशाह घेवरराम सुथार, अस्करखान छीपा, रमेश कुमार शर्मा, कालूराम घांची, भंवर पटेल, चंदु पटेल, रज्जाक छीपा, विष्णु सोनी व गौतम चंद जैन सहित कई भामाशाहों ने अस्पताल में आवश्यकतानुसार पंखों को भेंट किया साथ ही अस्पताल में विभिन्न आवश्यक सुविधाओं के लिए भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में अस्पताल स्टॉफ द्वारा भामाशाहों का आभार प्रकट कर अभिनंदन किया गया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img