33 C
Jodhpur

भोपालगढ़ के भन्नगा गौत्र ने लिए समाज सुधार का निर्णय, शादी विवाह व मृत्युभोज में अब नहीं होगी अमल डोडा व नशे की मनुहार

spot_img

Published:

भोपालगढ़।उपखंड क्षेत्र के भन्नगो कि ढाणी में जाट समाज के भन्नगा गौत्र के मौजीज पंचों, ग्रामीणों व युवाओं ने बालाजी मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन कर अनूठी पहल करते हुए अपने यहां होने वाले किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों व आयोजनों में अफीम, डोडा पोस्त व किसी भी प्रकार के नशे की मनुहार नहीं की जाएगी और इस पर अब पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। भन्नगा कि ढाणी में जाट समाज के भन्नगा गौत्र में होने वाले सगाई समारोह, शादी विवाह एवं औसर मौसर सहित तमाम सामाजिक कार्यक्रमों में अक्सर मेहमानों के लिए एवं खासकर इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले बाहरी लोगों के लिए अफीम व डोडा पोस्त की मनुहार करने का प्रचलन चल रहा था। जिसके तहत अमीरों की देखादेखी के चलते कई गरीब परिवारों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ भी पड़ता था और इससे समाज की युवा पीढ़ी पर भी नशे का बुरा असर हो रहा था। जिसको देखते हुए भन्नगा कि ढाणी के जाट समाज की भन्नगा गौत्र के लोगों, मौजीज पंचों व युवाओं ने बालाजी मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से समाज सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भोपालगढ़ के भन्नगों कि ढाणी के भन्नगा गौत्र में किसी भी घर परिवार में होने वाले सगाई समारोह, शादी विवाह, गंगाप्रसादी, जागरण व औसर मौसर सहित किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन पर अफीम, डोडा पोस्त व अन्य किसी भी प्रकार के नशे की मनुहार करने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा भी भन्नगा गौत्र ने समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर दीनाराम भन्नगा,मनीषभन्नगा,रामविलास, रामकुमार भन्नगां, परसा राम,दिनेश भन्नगां ,प्रकाश भन्नगां ,रामेश्वर भन्नगां , छोटाराम भन्नगा,ओमाराम भन्नगां ,मुल्तान राम,धर्मेंद्र,रामनिवास, कबूराम सहित भन्नगां गौत्र कई मौजीज पंच व युवा मौजूद थे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img