– जोधपुर नरेश व पूर्व सांसद महाराजा गजसिंह व महारानी हेमलता राजे के मुख्यातिथ्य में होगा भूमि पूजन
नारद ओसियां। ओसियां में राजदादीसा बदनकँवर राजपूत बालिका छात्रावास का भूमि पूजन व शिलान्यास आगामी 13 अगस्त को किया जायेगा। बालिका शिक्षा हेतु समाज द्वारा छात्रावास की माँग पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभुसिंह खेतासर ने चार बीघा ज़मीन भेंट की।आयोजन समिति के सदस्य शक्तिसिंह ओसियाँ व पदमसिंह ओसियाँ ने बताया कि 13 अगस्त को आयोजित होने वाले भव्य समारोह में जोधपुर नरेश व पूर्व सांसद महाराजा गजसिंह व महारानी हेमलता राजे के मुख्यातिथ्य में भूमि पूजन होगा। बालिका छात्रावास शिलान्यास समारोह को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की अलग अलग टीमें गाँवों में प्रचार प्रचार में लगी हुई है।
तिंवरी क्षेत्र का दौरा
आयोजन को भव्य बनाने के लिए गाँवों में सामाजिक कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर पीले चावल बनाकर न्यौता दे रहे है। पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभुसिंह खेतासर, वरिष्ठ भामाशाह महेन्द्रसिंह उम्मेदनगर, पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष भोपालसिंह बड़ला, भाजपा किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष प्रतापसिंह भेड़, महाराजा गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसियाँ के अध्यक्ष गोपालसिंह भलासरिया, मारवाड़ राजपूत सभा के महासचिव के वी सिंह चाँदरख की अगुवाई में तिंवरी क्षेत्र के गाँवों में प्रचार प्रचार किया।
आयोजन समिति के सदस्य योगेन्द्रसिंह खेतासर ने बताया की पिछले तीन दिन से अलग अलग गाँवों में कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजन के साथ पीले चावल बाँटकर आयोजन को सफल बनाने का आव्हान कर रहे है। इस अवसर पर किशनसिंह मतोड़ा, भवानीसिंह बारां, बलवीरसिंह तापू, महेंद्रसिंह अणवाणा, जयवर्धनसिंह भाटी, छोटूसिंह डाँवरा, श्रीहरि नारायण सिंह खुड़ियाला, नरबहादुरसिंह केलावा, मगसिंह जेलु, समंदरसिंह तिंवरी, रामसिंह मांडियाई सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।