भोपालगढ़। बीसीएमओ डॉ दिलीप चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरटिया कलां व अरटिया खुर्द का निरीक्षण किया। बीपीएम श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरटीया कल्ला प्रभारी डॉ सुमन चौधरी व नर्सिंग ऑफिसर प्रकाश राम, रामनिवास, सुशीला कुमारी, लैब टेक्नीशियन अंजू, फार्मासिस्ट जितेंद्र जाखड़, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संतोष, संजू व निरमा द्वारा टीम के रूप में कार्य करते हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में संस्थान का चयन करवा गया।
साथ ही चिकित्सा संस्थान अरटिया खुर्द की विजिट की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अमृता सुराणा द्वारा बेहतर कार्य करते हुए इस संस्थान को राज्य स्तर तक एनक्यूएएस ने चयन करवाया। शीघ्र ही राष्ट्रीय टीम इस संस्थान की विजिट करेगी। डॉ चौधरी ने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को आमजन तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने और बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। साथ सभी स्टाफ ने पौधारोपण का कार्य भी किया।