– पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में कैद
नारद भोपालगढ़। स्थित इंदिरा रसोई के कंप्यूटर ऑपरेटर पर जानलेवा हमला किया गया।पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।पीड़ित चंद्र प्रकाश ने कहा की आरोपी राजू पुत्र समसुद्दीन एवम दो अन्य पहले रसोई पर आया।उसने महिलाओ के सामने अभद्रता और गालियां दी गई। समझाने के बाद गाली गलौज करने लगा। साथी धमकी देते हुए बाहर निकल गया। थोड़ी देर बाद वापिस लोहे का सरिया लेकर आया व कंप्यूटर ऑपरेटर पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही की कंप्यूटर ऑपरेटर के सर में किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई। वहां मौजुद लोगों ने हमलावार को पकड़ लिया।
पीड़ित द्वारा भोपालगढ़ थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जो शाम तक दर्ज नहीं हुई। जिसके विरोध में भोपालगढ़ की दोनो इंद्रा रसोइया के साथ पीपाड़ की तीनों रसोइया दिन भर के लिए बंद रही। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंद्रा रसोई संचालक तुलच्छा राम ने बताया कि दोनों नगरपालिका भोपालगढ़ व पीपाड़ में इंद्रा रसोई को बंद रखा, क्योंकि घटना की जानकारी पुलिस को तुरंत दे दी एवम कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा घटना के संबंध में शाम को पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दे दी, लेकिन पुलिस ने इसे दर्ज नहीं किया। संचालक द्वारा घटना की जानकारी स्टेट नोडल अधिकारी जयपुर को दी गई। स्टेट नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण से वार्ता करने के बाद घटना के दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज की गई। दूसरी ओर, थाना अधिकारी गिरधारीराम कड़वासरा ने बताया कि अरोपी को 151 में गिरफ़्तार कर लिया गया है। वहीं, अभी एफआईआर दर्ज की जा रही है।