भोपालगढ़। मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान माह चल रहा है। जिसके तहत बड़े बूढ़े के साथ छोटे बच्चों द्वारा भी रोजे रखने की प्रक्रिया चल रही है। भोपालगढ़ कस्बे के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले इंसाफ राठी की 8 वर्षीय पुत्री इलियाना बानो भी अपने बड़ों के साथ साथ लगातार 11 वे दिन भी रोजा रखकर देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इंसाफ ने बताया कि रमजान के पवित्र माह में 8 वर्षीय बच्ची इलियाना बानो ने देश में शांति की कामना को लेकर लगातार रोजा रख रही है।