नारद भोपालगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनारी कलां में भामाशाह जुगल किशोर संचालक सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनारी कलाँ द्वारा स्थानीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं को बैग वितरित किए। संस्था के व्याख्याता एवं उप प्रधानाचार्य अनीता ने बताया कि विद्यालय के शिक्षा सहायक जितेंद्र बावरी की प्रेरणा से भामाशाह जुगल किशोर ने विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बालक-बालिकाओं को स्कूल बैग वितरण किए। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शैक्षिक हितार्थ किया गया दान सर्वोपरि होता है। इस मौके भामाशाह जुगल किशोर ने कहा कि राजकीय विद्यालय में पढऩे वाले सभी छात्र छात्राओं की मदद करने से सुकून मिलता है। वहीं बजरंग भारी सरपंच प्रतिनिधि, भामाशाह हरीश डूड्डी, पनाराम डूडी के द्वारा विद्यालय में बैग (बस्ता) वितरण किया गया ! इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ जोगेन्द्रसिंह, उप प्रधानाचार्य एवं व्याख्याता अनिता, प्रकाशचंद पारख, सुखदेव सिंह, सुनिता बावरी, कोजाराम, दुर्गाराम, कैलाश चंद्र, असमा बानो, प्रेमसुख खदाब, धर्मेन्द्र चंबेल, नारायणराम, जितेंन्द्र, उस्मान, पान्चाराम, जोगेश्वर भार्गव, कपिल उपस्थित रहे।