नारद भोपालगढ़। कस्बे के 220 केवी जीएसएस पर मेंटिनेंस वर्क के चलते शनिवार को यानि 5 अगस्त 2023 को भोपालगढ़ जीएसएस से जुड़े गांव-कस्बों में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए आमजन को अपने जरूरी काम पहले ही कर लेने की अपील की जा रही है। डिस्कॉम के सहायक अभियंता महेश जाटव ने बताया कि 220 केवी जीएसएस पर रखरखाव का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण आसाेप, रामपुरा, कुंभारा, बासनी हरिसिंह औद्योगिक क्षेत्र, रडॉद, पालड़ी राणावता, गजसिंहपुरा, हिंगोली, मंडली जीएसएस से निकलने वाले सभी 11केवी फीडर की लाइट कल पांच अगस्त को सुबह सात से दस बजे तक बंद रहेगी।