नारद भोपालगढ़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर के निर्देशानुसार जोधपुर जिले में चलाए जा रहे पौधारोपण के विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत गादेरी के परिसर ,सरकारी विद्यालय एवं विभिन्न विभागों में ब्लॉक अध्यक्ष एवम प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़ की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। मनोहर परिहार ने बताया कि ग्राम पंचायत गादेरी एवं सरकारी विद्यालय तथा विभिन्न विभागों में पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर राजेश जाखड़ ने कहा कि पृथ्वी पर बढ़ते तापमान एवं बिगड़ती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है।
जहां तक संभव हो प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा तो जरूर लगाना चाहिए।उपखंड अधिकारी तारा चंद वेंकट ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। सिर्फ पेड लगाने मात्र से उद्देश्य की पूर्ति नही हो सकती है बल्कि हमें उस पेड़ की बच्चों की तरह लालन-पालन करने की भी आवश्यकता होती है। तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने कहा कि पेड-पौधों के बिना प्रकृति व प्राणियों के जीवन की कल्पना नही की जा सकती है, इसलिए अधिकाधिक मात्रा में पौधारोपण करना चाहिए। मानव जीवन के अस्तित्व के लिए धरती पर हरियाली आवश्यक है ।इस मौके पर राजेश जाखड़,सरपंच मनीराम मेघवाल,डॉक्टर श्रवण राम धोरु ,आशु सिंह ताम्बड़िया,राजा राम चौधरी,मनोहर परिहार सहित कई गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।