नारद भोपालगढ़। कस्बे के अणवाणा गांव से गंगा स्नान व गंगा दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हुए। दशरथ दास कामड़ अणवाणा ने बताया कि यह यात्रा बस द्वारा की जाएगी, 4 दिन की यात्रा अणवाणा से रवाना होकर खेड़ापा राम धाम दर्शन, खरनाल वीर तेजाजी दर्शन, नागौर गौशाला भ्रमण, सालासर बालाजी दर्शन, हरिद्वार गंगा स्नान व दर्शन, खाटू श्याम मंदिर, पुष्कर ब्रह्मा जी दर्शन, मेड़ता मीराबाई दर्शन करते हुए जोधपुर पहुंचेगी, इस दौरान बड़ी तादाद में यात्रियों द्वारा गंगा माया के जयकारे लगाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया इस दौरान यात्रा में दशरथ दास अणवाणा, मांगीलाल वैष्णव, दिनेश वैष्णव, ओमाराम भवाद,वह अणवाणा ,भवाद,मथानिया, खारी वह विभिन्न गांवो से नर नारी , श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यात्रा के लिये रवाना हुई।